देवरिया, अक्टूबर 11 -- बैतालपुर, निज संवाददाता। मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल मणि त्रिपाठी ने कहा कि बैतालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। यह प्रतिमा मेरे निजी एक एकड़ भूमि पर नरेंद्र मोदी पार्क के साथ स्थापित की जाएगी। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को उप नगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि पार्क में पीएम मोदी की प्रतिमा के अतिरिक्त देश और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले महापुरुषों की मूर्तियां भी स्थापित होंगी। जो केवल एक भौतिक संरचना नहीं होगी, बल्कि देशभक्ति, समाजसेवा और नैतिक नेतृत्व का प्रतीक बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व में प्रेरणा और आदर्श का प्रतीक माना जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में अ...