देवरिया, मई 14 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बैतालपुर में स्प्रीट से भरा टैंकर एक डीसीएम से टकरा गया। स्प्रीट लदा टैंकर एचपी डिपो में खाली करने के लिए जा रहा था। गनीमत रहा कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने के साथ पुलिस सड़क से वाहनों को हटाने में जुटी थी। बैतालपुर के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में मंगलवार देर रात स्प्रीट से भरा टैंकर खाली होने के लिए जा रहा था। इसी बीच गोरखपुर से देवरिया के तरफ तेज रफ्तार में जा रहा डीसीएम टैंकर में सामने से टकरा गया। दोनों वाहनों के टकराने से इतना तेज आवाज हुआ कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। डीपो में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। गनीमत रहा बड़ा हादसा टल ...