देवरिया, जुलाई 14 -- गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बैतालपुर में भारत पेट्रोलियम डिपो के सामने प्राइवेट पार्किंग में खड़े एक खाली टैंकर में रविवार देर शाम अचानक शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख आसपास खड़े चालक अपने टैंकर लेकर भागने लगे। अफरातफरी के बीच डिपो पर अलर्ट कर दिया गया। फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रविवार को अवकाश होने की वजह से बैतालपुर डिपो बंद था। टैंकर डिपो के आसपास खड़े थे। इसी बीच देर शाम भारत पेट्रोलियम के ठीक सामने सड़क के उत्तर पटरी के किनारे प्राइवेट पार्किंग में खड़े एक टैंकर में आग पकड़ ली। कुछ ही क्षणों में टैंकर आग की लपटों से घिर गया। टैंकर का केबिन व पहिया धू-धू कर जलने लगा। डिपो के कर्मचार...