देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। बैतालपुर डिपो के पास टैंकर चालक व दुकानदारों की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। आए दिन टैंकर में विस्फोट व आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। सुरक्षा को लेकर न तो टैंकर मालिक गंभीर दिख रहे हैं और न ही अन्य लोग। उधर जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही इसको लेकर सभी टैंकरों की जांच व चालकों को जागरूक करने का दावा कर रहे हैं। बैतालपुर डिपो के आसपास आबादी है। जिसके चलते आए दिन बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। हाल के दिनों में कई घटनाएं लापरवाही के चलते डिपो के आसपास हो चुकी है। जिसके बाद अब अग्निशमन विभाग भी गंभीर हो गया है और टैंकरों में आग के सुरक्षा के उपाय की भी जांच करने लगा है। बता दें कि बैतालपुर डिपो से देवरिया के अलावा गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, बलिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़ व पड़ोसी देश...