देवरिया, अक्टूबर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। बैतालपुर चीनी मिल सहित 14 सूत्रीय किसान हित से जुड़े मुद्दे को लेकर किसानों का कलेक्ट्रेट परिसर में धरना शुक्रवार को 291वें दिन भी जारी रहा। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त पंचायत निकाय मोर्चा व संयुक्त महा मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे धरने को विभिन्न राजनीतिक दलों तथा समाजसेवी संगठनों ने समर्थन दिया। वक्ताओं ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल जाति, धर्म, वर्ग, क्षेत्र से ऊपर आमजन की जरूरत है। इसके चलने से जिले किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही करीब लाखों परिवार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। समाज के विभिन्न तबके के लोगों भी फायदा होगा। इसे तत्काल चालू कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जिले में पांच बार घोषणा कर चुके हैं कि बैतालपुर में चीनी कंपलेक्स बनेगा, लेकिन ...