देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का बैतालपुर चीनी मिल चलाने को कलेक्ट्रेट में किसानों का धरना 150 वें दिन जारी रहा। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा देश में सर्वाधिक चीनी मिल वाला जिला एक अदद चीनी मिल के लिए तरस रहा है। बैतालपुर चीनी मिल चलाने को बेची गई थी, परंतु मिल क्रेता और विक्रेता तथा तत्कालीन सरकार की दुभिसंधि के चलते मिल अपने अनुबंध के अनुसार नहीं चली। मुख्यमंत्री चार बार घोषणा कर चुके हैं, लेकिन मिल चलाया नहीं गया। राम इकबाल चौहान, राम प्रकाश सिंह, रत्नेश मिश्रा, राजू चौहान, बकरीदन उर्फ बरकत अली, रामनिवास पांडेय, विजय कुमार सिंह, अवधेश मणि त्रिपाठी, उमेश कुमार सिंह, शंभू नाथ तिवारी, पन्नीलाल चौहान, विजय शंकर कर्मयोगी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...