कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के एक पीएम श्री विद्यालय में अध्ययनरत दलित छात्रा की सहायक अध्यापक ने बैड टच के विरोध पर बेरहमी से पिटाई की। उलाहना देने गए उसके पिता से भी अभद्रता की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है। इसकी विवेचना सर्किल अफसर (डीएसपी) कर रहे हैं। कोखराज इलाके में रहने वाले पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी पीएम श्री विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा है। रोज की तरह 10 नवंबर को भी वह स्कूल गई थी। आरोप है कि वहां सहायक अध्यापक कुलदीप साहू ने उसे बैड टच किया। इसका विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई कर दी। घटना से डरी-सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। पिता उलाहना देने स्कूल पहुंच गया। आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने पिता से भी...