कौशाम्बी, मई 18 -- बीआरसी कड़ा के प्राथमिक विद्यालय पचासा में तैनात शिक्षामित्र के विरुद्ध छात्राओं के अभिभावकों ने बैड टच की शिकायत की थी। आरोप को गंभीरता से लेते हुए बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने शिक्षामित्र को बीआरसी से संबद्ध करते हुए जांच बीईओ चायल हिना सिद्दीकी व सिराथू की प्रज्ञा सिंह को सौंपा है। शिक्षामित्र रवींद्र नाथ पर कक्षा चार में प्रवेश लेने आई छात्रा को बैड टच करने का आरोप है। इसकी शिकायत छात्रा के अभिभावक ने उच्चाधिकारियों से करते हुए जांच महिला अधिकारी से कराने की मांग की थी। अभिभावक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने शिक्षामित्र रवींद्र नाथ को तत्काल प्रभाव से बीआरसी से संबद्ध करते हुए बीईओ चायल व सिराथू को जांच अधिकारी नामित किया है। बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नामित जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर ...