हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। महिला सुपरवाइजर के द्वारा शहर परियोजना कार्यालय के बाबू द्वारा बैड टच करने के आरोपों को विभागीय जिम्मेदारों ने गंभीरता से लिया है। प्रभारी डीपीओ राजेंद्र कुमार ने बताया जिस लिपिक के विरुद्ध महिला सुरपवाइजर ने बैड टच के आरोप लगाए हैं उसकी मूल तैनाती भरखनी विकास खंड में है। शिकायत के बाद बाबू को रिलीव कर दिया गया है। प्रभारी डीपीओ ने बताया शिकायत का संज्ञान लेते हुए लिपिक एवं सुपरवाइजर को अपना अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। दोनो पक्षों के सामने आने के बाद वस्तु स्थिति सामने आएगी। सारे तथ्यों को परखने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि नवनियुक्त सुपरवाइजर ने शहर परियोजना लिपिक पर बैड टच करने, उसकी बात न मानने पर निलंबित करवाने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। इस मामले में शिकायती पत्र भी दिया...