मुजफ्फर नगर, मई 30 -- चैकिंग में अवैध वसूली के मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी दरोगा शहर में ट्रैफिक विभाग में टीआई के पद पर तैनात है। जबकि जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन एसएसपी ने उन्हें बैड एंट्री दे रखी है। उसके बाद भी महत्वपूर्ण पद पर तैनात होकर जनपद में वह टीआई का चार्ज चला रहे हैं। हालांकि लगभग डेढ माह पूर्व उनका तबादला पीएसी मुख्यायल लखनऊ में हो चुका है। कुछ माह पूर्व जानसठ रोड पर चैकिंग के दौरान टीआई इंद्रजीत सिंह ने एक बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी कार को रोका था। आरोप था कि उन्होंने कार मालिक से तीन हजार रुपए लेकर कार को छोड दिया था। कार मालिक ने इस मामले की शिकायत तत्कालीन एसएसपी अभिषेक सिंह को दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मामले की जांच एसपी देहात आदित्य बंसल को सौंपी। एसपी देहात ने मामले की गहनता से जांच करते ...