हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- बोले हल्द्वानी असर : - सालभर से खाली पड़े थे खंभे, रात को लोग अंधेरे में करते थे आवाजाही हल्द्वानी। स्ट्रीट लाइट लगने का इंतजार साल भर से कर रहे बैड़ीखत्ता निवासियों को बड़ी राहत मिली है। निगम की टीम ने शनिवार को खाली पड़े खंभों पर स्ट्रीट लगा दी है। अब जरूरी काम होने पर लोग देर शाम को भी घरों से निकल पाएंगे। हिन्दुस्तान के बोले हल्द्वानी अभियान के तहत समस्या को उठाए जाने के बाद मामले में कार्रवाई हुई है। दमुवाढूंगा के बैड़ीखत्ता क्षेत्र में सालभर से खाली पड़े खंभों में स्ट्रीट लाइट लग गई हैं। इससे क्षेत्र के 50 परिवारों के लोगों को बड़ी राहत मिली है। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान के बोले हल्द्वानी अभियान के तहत 14 सितंबर को क्षेत्र की समस्याओं को बैड़ीखत्ता में न तो नालियां बनी, न लगी स्ट्रीट लाइट शीर्षक से प...