मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयी टेबल-टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को नगर ब्लॉक के जसोवर पहाड़ी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्टेडियम में हुआ। बैडमिंटन में अदलहाट, राजगढ़ एवं नगर क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया l जबकि टेबल टेनिस में सिर्फ अदलहट क्षेत्र की टीम शामिल हुई l जो मंडल के लिए क्वालीफाई कर गई l टेबल टेनिस में सत्यम यादव, दीपक कुमार, सैफुल्लाह खालिद, कुंदन कुमार प्रजापति जूनियर बालक वर्ग और सब जूनियर बालक वर्ग में शुभम यादव, हरिओम सोनी, मयंक प्रजापति, जूनियर बालिका में कीर्ति यादव, अंशु सिंह, जूली, अनन्या श्रीवास्तव, सीनियर बालिका में नीलाक्षी पटेल, साक्षी त्रिपाठी, सोनी पटेल का चयन मंडल के लिए हुआ l बैडमिंटन सब जूनियर बालक वर्ग में मोहित श्रीवास्तव, स्पर्श कुमार, नितेश कुमार और सब ज...