भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड के बैडमिंटन हॉल को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च होंगे। सेंट्रलाइज एसी सिस्टम इंस्टालेशन के लिए 2.68 करोड़ का टेंडर प्रकाश इलेक्ट्रिकल्स को दिया गया है। इधर, बैडमिंटन कोर्ट में फ्लड लाइट के लिए 97 लाख 72 हजार 491 रुपये के दो तकनीकी टेंडर स्वीकृत किए गए हैं। तकनीकी निविदा समिति ने इनकी वित्तीय निविदा खोलने का आदेश दिया है। इसी हॉल के लिए एक करोड़ 76 हजार 956 रुपये से डीजी सेट का इंस्टालेशन करने की निविदा भी हो गई है। तकनीकी निविदा समिति ने वित्तीय निविदा खोलने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...