बाराबंकी, फरवरी 1 -- बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रही दो दिवसीय जिला स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इसमें बैडमिंटन सब जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में श्रेष्ठ श्रीवास्तव व बालिका वर्ग में ईश्वरी को पहला स्थान मिला। विजेताओं का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जूडो, बैडमिंटन, कुश्ती, एथलेटिक्स व भारोत्तोलन विधा में प्रतियोगिता कराई गईं। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग बालक व बालिका वर्ग में प्रतियोगिता कराई गईं। शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में बैडमिंटन में बालक सब जूनियर वर्ग में श्रेष्ठ श्रीवास्तव विजेता रहे। जूनियर वर्ग में मो. समीर व सीनियर वर्ग में ऋतिक रंजन प्रथम रहे। बालिका वर्ग में सब जूनियर में ईश्वरी, जूनि...