चाईबासा, सितम्बर 23 -- चाईबासा, संवाददाता। बैडमिंटन के अंडर 15 तथा अंडर 17 आयु वर्ग में सुभानी बारी और अंदर 19 आयु वर्ग में शैरोन ईवेजलीन कुजूर ने स्वर्ण जीता। पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने खेलो इंडिया के तहत बालिकाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए अस्मिता खेल से ही है पहचान के अंतर्गत 20 एवं 21 सितंबर को अंडर 15, 17 व अंडर 19 आयु वर्गों में बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय अस्मिता एकल बैडमिंटन लीग का आयोजन बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम चाईबासा में किया गया। यह प्रतियोगिता पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी के दिशा निर्देश व मार्ग दर्शन में सम्पन्न किया गया। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में 40 बालिकाओं ने भाग लिया। अंडर 19 आयु वर्ग में शैरोन ईवेजलीन कुजूर ने स्वर्ण पदक, अनुष्का बिरुआ ने रजत पदक व अन्नु बानरा ने क...