उरई, नवम्बर 18 -- उरई। बैडमिंटन में स्वाति और राधा ने अखिल भारतीय स्तर तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ जिले का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता जीतकर आई छात्राओं को विद्यालय में सम्मानित किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की स्वाती व राधा ने अखिल भारतीय स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता 10 नवंबर से 14 नवम्बर तक दिल्ली के महाशय मुन्नीलाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में हुई थी। अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्रा स्वाती ने अंडर 19 बैडमिंटन में प्रतिभाग कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राधा ने अंडर 17 बैडमिंटन में चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अतुल कुमार बाजपेई ने कहा अंडर-19 बैडमिंटन में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है। सफलता से परिवार...