कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के मल्टीपरपज हाल में शुक्रवार को अंतर महाविद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक व विशिष्ट अतिथि विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विभिन्न मुकाबलों के बाद सीएसजेएमयू कैम्पस की टीम विजेता बनी। इस मौके पर डॉ. श्रवण कुमार यादव, निमिषा कुशवाहा, डॉ. प्रभाकर पांडेय, मोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...