मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। आरबीबीएम कॉलेज में बुधवार को खुशी बाउंसर सशक्त फाउंडेशन के तत्वावधान में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन करते हुए डॉ. रेणुबाला ने कहा कि खेल से आत्मविश्वास, शारीरिक विकास, अनुशासन तथा टीम वर्क की भावना मजबूत होती है। मुकाबला काफी रोमांचक रहा। प्रतियोगिता की श्रुति विजेता और पल्लवी उपविजेता रही। दोनों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में काजल, सुंदरम, नन्हीं, स्वाति, खुशी इत्यादि ने भाग लिया। मौके पर खेल प्रभारी डॉ. अभय, डॉ. नीलू, डॉ. अरुणा एवं खेल प्रशिक्षक राहुल कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...