गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। विष्णु एन्क्लेव स्थित स्पार्टा बैडमिंटन अकादमी में चल रही जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को अंडर-15 आयुवर्ग के मुकाबले खेले गए। एकल बालिका वर्ग में शिवानी सिंह ने अर्चिशा पराशर को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। अवनी बंसल तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका डबल्स में कीरत कौर और हिमांशी ने अनुज्ञा और अर्चिशा को हराया। श्रष्टी गुप्ता और सुहानी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। मिक्स डबल वर्ग में जिया और उत्कर्ष की जोड़ी ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। बालक डबल्स में अर्णव और उत्कर्ष, करण प्रताप और विपुल की जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में पांच दिसंबर को अंडर-17 आयुवर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...