मेरठ, सितम्बर 12 -- बरेली में 69वीं प्रदेशीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में मेरठ की रुद्राक्षी राणा ने बैडमिंटन की अंडर-19 आयु वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। रुद्राक्षी राणा के कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव शिवाच ने बताया कि रुद्राक्षी राणा उनकी एकेडमी शिवाच शटलर अरेना में पिछले चार साल से अभ्यास कर रही हैं। रुद्राक्षी कंकरखेड़ा स्थित गुरु गोविंद सिंह कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। रुद्राक्षी राणा ने पिछले वर्ष प्रदेशीय विद्यालय खेलों में अंडर-17 आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। लखनऊ में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप में भी अंडर-19 आयु वर्ग में रजत पदक जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...