वाराणसी, नवम्बर 28 -- पिंडरा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से ग्रामीण खेल लीग के दूसरे दिन भारोत्तोलन, जूडो, फुटबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। पिंडरा इंटर कॉलेज मैदान पर प्रतियोगिता चल रही थी। इसमें सब जूनियर बालक वर्ग बैडमिंटन युगल में नितिन कुमार पटेल एवं आदर्श कुमार पटेल विजेता रहे। वही बैडमिंटन एकल में राज वर्मा विजेता और आदर्श उपविजेता रहे। सब-जूनियर वर्ग महिला में जूडो 23-28 किग्रा वर्ग में आयुषी यादव विजेता, सिद्धि उपविजेता रही। जूनियर पुरुष जूडो में 55 किग्रा में पवन यादव विजेता, आशु सिंह उपविजेता रहे। जूडो 55-60 किग्रा में आदित्य यादव विजेता, आकाश चौहान उपविजेता रहे। जूनियर वर्ग फुटबॉल में पिंडरा की टीम विजेता रही। सीनियर वर्ग पुरुष फुटबॉल में सर्वीपुर की टीम विजेता रही। सीनियर वर्ग के गोला फेंक में कैलाश यादव...