गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- - ए-ब्लॉक कवि नगर वेलफेयर एसोसिएशन ने बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई गाजियाबाद, संवाददाता। ए-ब्लॉक कवि नगर वेलफेयर एसोसिएशन ने तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में युवराज, अरनव, प्रियंका, देवांश, आशुतोष पैशना, रीवान और रूहतंकिका प्रथम स्थान पर रहे। वहीं अरनव, अभिषेक, शलज, स्वाति, आशुतोष, माधव, शौर्य, आराध्या, अभिनव और वेदिका ने दूसरे स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अमित चौधरी और ललित जायसवाल ने ट्रॉफी और नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया। इसके साथ चीफ रेफरी सौरव गुप्ता और एंपायर प्रियांशु चौधरी को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 60 पुरुष, महिला, बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शलज और सुमित का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...