रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच, रांची दक्षिण शाखा द्वारा आयोजित मारवाड़ी बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन जैप इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम में हो गया। रोमांचक मुकाबलों के बाद, सिंगल्स वर्ग में मोक्ष केजरीवाल ने हेमंत बियानी को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, डबल्स वर्ग में गौरव पोद्दार और ऋषभ सेकारइया की जोड़ी ने ललित केजरीवाल और मोक्ष केजरीवाल की जोड़ी को मात देकर चैंपियनशिप जीती। मिक्स्ड डबल्स का खिताब रोहित शारदा और बिना शारदा की जोड़ी ने अपने नाम किया। कार्यक्रम में पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान मंच द्वारा झारखंड के स्टेट एवं नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सागर बंजारा और शांभवी बर्मन को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता ...