टिहरी, नवम्बर 19 -- उत्तराखंड अंतर डायट स्पोर्ट्स मीट-2025 में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बैडमिंटन बालक वर्ग के एकल और डबल मुकाबले के फाइनल पिथौरागढ़ और चमोली के बीच खेले जाएंगे। वीरवार को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। बुधवार को पीजी कॉलेज सभागार में दूसरे दिन के मुकाबलों का डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि टिहरी डायट ने इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को सफल तरीके से आयोजित कराया। जिसमें डायट स्टाफ, शिक्षा विभाग, पीजी कॉलेज और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिला। बताया कि टेबल टेनिस और बैडमिंटन पीजी कॉलेज सभागार और कैरम प्रतियोगिता डायट में संचालित की गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.वीर सिंह रावत ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता के बालक एकल वर्ग के रुद्रप्रयाग के भूपेंद्र राणा विजेता और अल्मोड़ा के अनुज...