गिरडीह, नवम्बर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले के दो प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों ने झारखंड स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। अंडर 15 सिंगल में राजवीर और मिक्स डबल्स अंडर 15 में अंकित ने रजत पदक जीता है। दोनों खिलाड़ियों ने धनबाद में आयोजित योनेक्स सनराइज झारखंड स्टेट सब जूनियर अंडर 15/17 बैडमिंटन चैंपियनशिप कम सलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया है। यह प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक धनबाद में आयोजित था। जिसमें पूरे झारखंड के सब-जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। राजवीर और अंकित दोनों गिरिडीह बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में कोच मुकेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में नियमित रुप से अभ्यास करते हैं। उनकी इस सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, ...