अल्मोड़ा, जुलाई 29 -- 24 वें स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटर चैंपियनशिप के मंगलवार को क्वालीफायर मैच खेले गए। विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने इसमें दमखम दिखाया। क्वालीफायर मैचों में जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ, जिला प्रशासन व खेल विभाग के सहयोग से 24 वीं स्टेट जूनियर व सिनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को इसके लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल मैचों में नैनीताल के मानस पंत ने देहरादून के देवेश चौहान 15-9 व 15-14 के स्कोर से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। देहरादून के देवांश शर्मा ने टिहरी के हार्दिक शर्मा, देहरादून के रचित ने यूएस नगर के अनुराग और हरिद्वार के शुभम ने देहरादून के मोहित राणा को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं, अंडर-19 के...