बुलंदशहर, अगस्त 6 -- स्थानीय कुबेर इंटर कॉलेज में मंगलवार को क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आगाज बैडमिंटन तथा टीटी प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता में कुबेर इंटर कालेज डिबाई, इर्रिगेशन इंटर कालेज नरौरा, जनता इंटर कालेज दानपुर, चेतराम हरियाणा इंटर कालेज डिबाई पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज पला कसेर ने प्रतिभाग किया। टीटी में जनता इंटर कालेज दानपुर प्रथम,वीइर्रिगेशन इंटर कालेज द्वितीय,चेतराम हरियाणा इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रहा। बैडमिंटन में कुबेर इंटर कालेज प्रथम, इर्रिगेशन इंटर कालेज नरौरा, तथा पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पलाकसेर तृतीय स्थान पर रहा। क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। प्रतियोगिता में क्रीड़ा शिक्षक अवनीश ,रवि दुबे, मनोज कुमार,प्रमोद कुम...