गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित डीपीएस की आठवीं की छात्रा कीरत कौर ने द एज बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा के द मंथन स्कूल में किया गया, जिसमें 15 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। अंडर-13 वर्ग के फाइनल मुकाबले में कीरत कौर ने बेहतरीन आत्मविश्वास और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए 15-5, 15-11 के स्कोर से मैच जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही कीरत ने अंडर-15 वर्ग में भी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा दिखाते हुए रजत पदक पर कब्जा कर लिया। कीरत के अलावा इसी स्कूल की चौथी कक्षा की नेतान्या सिंघल ने फाइनल मैच में साहसपूर्ण खेल दिखाते हुए रजत पदक प्राप्त किया, जबकि कक्षा पांच की ओजस्वी ने अंडर-11 में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की।...