जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- मोहन आहूजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह में पहुंचे सांसद विद्युतवरण महतो ने खिलाड़ियों से कहा कि उनकी प्रतिभा इस शहर और राज्य के उज्ज्वल भविष्य की पहचान है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी जमशेदपुर और झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत दुनिया के खेल मंच पर शीर्ष स्थान हासिल करे और सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन उसी दिशा में युवाओं को मंच और अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। प्र...