बागपत, नवम्बर 13 -- गुरूकुल विद्यापीठ की वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाडियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। बैडमिंटन में आरजू-दीक्षा की जोडी विजेता बनी। विजेताओं को सम्मानित किया गया। शुभारम्भ में मां सरस्वती की वंदना की गई। बालकों की वालीबाल में कृष्णा, रिपित, उवेश, आदित्य, पारस, अनस, आयुष और तुषार की टीम विजेता रही। जूनियर बालकों की 100 मीटर रिले रेस में अर्पित, अक्षय, दक्ष और कनिष्क विजेता रहे। बालिकाओं में सिया, तनिषा, राशि और दिशा ने बाजी मारी। सीनियर बालकों की रेस में लक्ष्य, शिव, आर्यन और देव विजेता रहे। बालिकाओं में श्वेता, सक्षम, छवि और तनु विजेता रही। जूनियर बालिका के खोखो में पूर्वी, इसिका, गरिमा, अवनी, अंशिका, नैंसी, शगुन, प्रियांशी की टीम विजेता रही। बैडमिंटन में आरजु और दीक्षा की जोडी को जीत मिली। संचालन उप...