चम्पावत, सितम्बर 19 -- लोहाघाट में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल में आदित्य, रणवीर और राहुल विजेता बने। सभी विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार दिया। लोहाघाट में शुक्रवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई। युवा कल्याण विभाग और लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता हुई। अंडर 15 बालक वर्ग में आदित्य तड़ागी विजेता व अंकुर तड़ागी उप विजेता रहे। अंडर 17 बालक वर्ग में रणवीर ढेक विजेता, आशुतोष उप्रेती उप विजेता बने। पुरुष एकल में राहुल खर्कवाल विजेता बने, जबकि रियांशु बोहरा उप विजेता रहे। पुरुष युगल में शंकर सिंह गड़िया व पंकज वर्मा की जोड़ी विजेता बनी। जबकि नरेंद्र मलवाल व ऋषभ शाह की जोड़ी उप विजेता रही। अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने सम्मानित किया। डीओ जसवंत सिंह खड़ायत ने सभी ...