मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बलिराम उच्च विद्यालय में बुधवार को 'मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तत्वाधान में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें मुरौल, सकरा और बंदरा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन रिले रेस और बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। बैडमिंटन में अविनाश कुमार प्रथम और अंकित कुमार द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि जिज्ञासा ज्योतिका प्रथम और नेहा दूसरे स्थान पर रही। रिले रेस टीम गेम प्रतियोगिता में राजा, अनिकेत, अश्वनी, गौतम की जोड़ी प्रथम, सौरभ, प्रिंस,आशुतोष व सोनू दूसरे स्थान और राहुल, शिवम, विक्रम वी सचिन तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर 'मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक पुंजा भारगव, हिमांशु राज, आशीष रंजन, प्रीति कुमारी और समरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...