देहरादून, अप्रैल 27 -- देहरादून। सेंट जेवियर्स स्कूल में रविवार को इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 20 स्कूलों के करीब 180 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें सर्वाधिक पदक जीतने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रथम, द हिमालयन स्कूल द्वितीय, सेंट जेवियर स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-13 वर्ग में बालक में अक्षर सोलंकी ने स्वर्ण, सभ्य चोपड़ा ने रजत और अथर्व श्रीवास्तव ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में सुबोही रतूड़ी ने स्वर्ण, काव्य खत्री ने रजत, याना चौधरी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ईना बैनर्जी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...