अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 82 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर बालक/बालिका वर्ग में कराई गई। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 19 में विजेता आरव चौधरी, उपविजेता देवेंद्र शर्मा, गर्ल्स सिंगल्स अंडर 19 में विजेता प्रियांशी यादव, उपविजेता जन्नत शर्मा, बॉयज डबल्स अंडर 19 में विजेता यश कुमार और आरव चौधरी, उपविजेता प्रशांत मुद्गल और वैभव चौहान रहे। गर्ल्स डबल्स अंडर 19 में विजेता जन्नत शर्मा और चेतना सिंह रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में मुख्य अथिति सौरभ गुप्ता उप जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अधिकारी राम मिलन क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया। इस...