गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर में चल रही क्षेत्रीय बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में नैनीताल पहले, कमला नगर आगरा दूसरे और शामली तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 बालक वर्ग में नैनीताल पहले, कमला नगर आगरा दूसरे और एटा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 बालक वर्ग में शामली पहले, नैनीताल दूसरे और कमला नगर आगरा तीसरे स्थान पर रहा। वहीं बालिका वर्ग में अंडर-14 में हापुड़ पहले, मुजफ्फरनगर दूसरे और धामपुर तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 वर्ग में बागेश्वर उत्तराखंड पहले, साहिबाबाद दूसरे और एटा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 वर्ग में शास्त्री नगर मेरठ पहले, काशीपुर उत्तराखंड दूसरे और शाहजहांपुर तीसरे स्थान पर रहा। बास्केटबॉल प्...