हरिद्वार, फरवरी 7 -- एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के प्रथम दिन बैडमिंटन पुरुष वर्ग में भविष्य जोशी, अमन, भार्गव और आकाश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में रमसा राव, शालिनी, काजल, कनक, निशा, सुरभि, दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टग ऑफ वॉर के महिला वर्ग में निधि वालिया की टीम ए, आन्या मित्तल की टीम बी और खुशी नेगी की टीम सी सेमी फाइनल में पहुंची। पुरुष वर्ग में आयुष्मान की टीम बी ने देवांश की टीम एफ को हराया। अमन कुशवाह की टीम सी ने नमित की टीम ए को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट में रजनीश की टीम ए ने अभिषेक की टीम एफ को हराया। हरदीप की टीम सी ने विशाल की टीम ई को पराजित किया। इससे पहले मीट का शुभारंभ संस्थान के चैयरमैन संदीप चौधरी ने किया। डीन एकेडेमिक डॉ. तृप्ति अ...