चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे प्रथम इंटर डिवीजन यूथ फेस्टिवल खगड़पुर-2025 बैडमिंटन प्रतियोगिता में रेलवे स्कूल चक्रधरपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। खड़गपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम चक्रधरपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चारों के चारों पुरस्कार अपनी झोली में कर लिया है। इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के नौ विद्यालय भाग ले रहे हैं। बालक वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में चक्रधरपुर रेलवे स्कूल के बिट्टू दास विजेता और जीत कुमार डे उपविजेता घोषित किए गए। बालिका वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता मेंआसिफा तबस्सुम विजेता और सोमिता डे उपविजेता घोषित की गई। यूथ फेस्टिवल में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित किए जा रहे हैं। एक संगीत में भी चक्रधरपुर...