रामपुर, जुलाई 18 -- गुरुवार को कृष्णा बिहार स्थित किड्स गार्डन जूनियर हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंधक दिलीप सक्सैना ने दीप प्रज्वलित कर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा छ: से आठ तक के छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया ,जिसमें पृथ्वी हाउस से आयुष, उमंग, भूमि तथा निक्की द्वारा अग्नि हाउस से विलाल, ज़ैद, शुभि तथा तेजस द्वारा, वायु हाऊस से सूर्यांश, अर्श, बदर तथा शानवी और नीर हाउस से दिशांत ,अदिति , आराधना तथा वंश द्वारा भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सात ब की भूमि और कक्षा आठ ब के उमंग ने प्रथम स्थान , कक्षा आठ ब के अर्श और कक्षा आठ ब की आराधना ने द्वितीय स्थान और कक्षा आठ ब से वंश तथा कक्षा सात अ की शानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजोता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया ग...