मथुरा, नवम्बर 20 -- आरसीए गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्रधानाचार्य अंजू बाला अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डीएफओ वेंकट श्रीकर पटेल व विशिष्ट अतिथि बीडीओ नंदगांव प्रवीन कुमार झा रहे। कल्पना एवं किशोरी राजावत द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ठाकुर वीरेंद्र सिंह व ठाकुर हेमंत सिंह ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में कुल 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें युवकों व युवतियों दोनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैचों का संचालन रेफरी कृष्णा एवं कार्तिक ने किया। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने ट्रॉफी व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा पीढ़ी का खेलों की ओर बढ़ता रुझान समाज के लिए सकारात्मक संकेत है। ऐस...