पूर्णिया, मार्च 12 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच में छात्र व छात्रा वर्ग में पूर्णिया कॉलेज ने जीत दर्ज कराई है। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में जय राय और रंगोली प्रतियोगिता में अदिति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से पुरस्कृत चित्रकार राजीव राज भी शामिल रहे। पूर्णिया विश्वविद्यालय के आठवीं स्थापना दिवस को लेकर शुरू किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत बुधवार को पूर्णिया कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र में पूर्णिया कॉलेज की संयुक्त राजा जहां विजय रहे वही पूर्णिया कॉलेज के आलोक कुमार उपविजेता बने जबकि छात्र वर्ग में पूर्णिया कॉलेज की छात्रा स्वीटी कुमारी विजेता बन...