शामली, सितम्बर 25 -- बुधवार को शहर के आरके पीजी कालेज में पुरुष वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के खिलाडियों ने बढचढकर हिस्सा लिया। बुधवार को शहर के आरके पीजी कालेज में पुरूष वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण जैली द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 12 छात्रों ने प्रतिभा किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरव ने स्वर्ण पदक, हर्ष ने रजत पदक और समीर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कीड़ा समिति के सदस्य डॉक्टर दर्शना सिंह, डा. गायत्री त्रिपाठी, क्रीड़ा समिति सचिव डा. प्रवीण अहमद ने प्रतियोगिता का संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बडा महत्व है। खेलों में छात्र-छात्राओं को जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनकी अंदर छिपी प्रतिभा भी निकलकर सामने आती है। कार्यक्रम का समापन डॉ सौरव...