महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर के शास्त्री नगर पैरामाउंट एकेडमी में चल रहा तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन बालक वर्ग में अमन पांडेय और बालिका में तान्या ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। प्ले से यूकेजी ग्रुप के बच्चों में आयोजित बैक पैकिंग, रिंग एंड बॉल, बाल बैलेंसिंग कोन, बैलेंसिंग फ्रॉग और बैलून रेस में शिवांश, श्रेयांश, आद्विक, युक्ति, आराध्या, अथर्व, वैष्णवी, प्रतीक, आस्था, प्रत्यक्ष, अंकुश, आयांशा, महक, सुफियान, नेहा राय, विश्वजा, पार्थ, आयशा, आस्था, अनुराग, प्रियांशु, कृति, अभिनव, ब्यूटी, विकास, सौरभ सम्राट और आयुष विजेता रहे। कैरम में आरवराज पांडेय, हिमांशु व सत्यम पांडेय, शॉट पुट में कार्तिक चौधरी, रजनीश यादव व आदित्य त्रिपाठी विजेता रहे। प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने ख...