मथुरा, नवम्बर 18 -- मथुरा। आरसीए गर्ल्स कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ वेंकट श्रीकर पटेल एवं विशिष्ट अतिथि प्रवीन कुमार झा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं उपहार प्रदान किए। डीएफओ ने कहा कि युवाओं का खेलों की ओर बढ़ता रुझान समाज के लिए सकारात्मक संकेत है। खेलों से छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना बढ़ती हैं। विशिष्ट अतिथि प्रवीन कुमार झा ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इसका आयोजन प्रधानाचार्य मंजू बाला अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। इसका आयोजन कल्पना एवं किशोरी राजावत ने किया। इस दौरान ठा. वीरेंद्र सिंह, ठा. हेमंत सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसमें कुल 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रेफरी कृष्णा एवं कार्तिक रहे।

हिंदी हिन्दु...