बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- नगर के यमुनापुरम स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए कहा कि शिक्ष्ज्ञा के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं। बच्चों को खेलों में जरूर प्रतिभाग कराया जाए। प्रतियोगिता में टिंकू सिंह ने कास्य पदक, हर्ष गौड़, अंश ठाकुर और आदित्य सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि इन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक यश चौधरी का अनुशासित प्रशिक्षण व समपर्ण विशेष रहा है। प्रबंधक डॉ. सुधीर अग्रवाल, डॉ. सुरेश चंद्र गर्ग, राजेश गर्ग, बृजमोहन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, डॉ. अमोल गर्ग व अमन गर्ग सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...