धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में आयोजित शांति स्वरूप भटनागर टूर्नामेंट के दूसरे दिन ब्रिज, शतरंज, टेबल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। बैडमिंटन में पुरुष एकल लीग के विजेता सीएसआईआर-सीबीआरआई रुड़की, सीएसआईआर-आईआईटीआर और लखनऊ रहे, जबकि महिला एकल वर्ग में सीएसआईआर-सीआरआरआई ने बाज़ी मारी। टेबल टेनिस में खिलाड़ियों ने ज़ोनल टीमों के लिए क्वालीफाई किया और टीम व व्यक्तिगत दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया। शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सीएसआईआर-सीआरआरआई और सीएसआईआर-एनसीएल के खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया, जबकि महिला वर्ग का खिताब सीएसआईआर-सीआरआरआई ने जीता। वहीं ब्रिज प्रतियोगिता में सीएसआईआर-सीएमईआरआई के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिता...