रांची, जुलाई 28 -- रांची, संवाददाता। बीसीआई की ओर से बीसीआई प्लेटिनम बैडमिंटन टूर्नामेंट सीजन-2 का आयोजन सोमवार को किया गया। इस टूर्नामेंट में बीसीआई व उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब डॉ संजीत कुमार को मिला। द्वितीय विजेता आनंद कुमार गुप्ता रहे। पुरुष युगल में रोहन शाह एवं जयेश ग्रोवर की जोड़ी विजेता रही। द्वितीय स्थान पर राजीव कुमार शर्मा एवं अमित ग्रोवर की जोड़ी रही। महिला एकल का खिताब रिचा आनंद गुप्ता व द्वितीय स्थान जुली कुमारी को मिला। मिश्रित युगल का खिताब आनंद प्रकाश गुप्ता और रिचा आनंद गुप्ता की जोड़ी को व द्वितीय स्थान अमर बजोरिया एवं वृद्धि कुमारी की जोड़ी को मिला। अध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार ने सभी प्रायोजकों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया। मौके पर अध्यक्ष डॉ संजीत उपाध्यक्ष, सोनाली चौधरी, सचिव ...