पिथौरागढ़, जनवरी 27 -- सांसद चैंपियनशिप ट्राफी में आठवें दिन बैडमिंटन व फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सोमवार को विण स्थित एक बैडमिंटन हॉल में अंडर 14 और 19 आयु वर्ग के बालिकाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। जिसमें अंडर 14 एकल वर्ग में पिथौरागढ़ की नव्या प्रथम, अल्मोड़ा की गायत्री रावत द्वितीय, डीडीहाट की गौरविका कन्याल तृतीय स्थान पर रही। इसी आयु वर्ग की डबल्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की काव्य बोरा और मानवी बिष्ट की जोड़ी पहले, अल्मोड़ा की अर्पिता और मेघा की जोड़ी दूसरे और चंपावत की रिद्धिमा और गीता की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। अंडर-19 एकल वर्ग में पिथौरागढ़ की पीहू नेगी प्रथम, अल्मोड़ा की कोमल बिष्ट द्वितीय, गंगोलीहाट की प्रांजली तृतीय स्थान पर रही। इसी आयु वर्ग की डबल्स प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की प्रतिभा और दिशा की जोड़ी को पहला, ...