हरिद्वार, मई 4 -- जिले में पहली बार आयोजित बीएनआई बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न शहरों से आई 16 टीमों ने भाग लेकर टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। प्रतियोगिता में संजीव सेठी और गोपाल अरोड़ा की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर नितिन अहलुवालिया और अनुराग खन्ना की टीम रही। विजेताओं को बीएनआई देवगंगा के अध्यक्ष कमल वर्मा ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस मौके पर अरविंद अग्रवाल और अचीवर्स होम के प्रधानाचार्य डॉ. श्यामल सरकार ने सभी टीमों का उत्साह बढ़ाते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...