बदायूं, अगस्त 1 -- बीआरबी मॉडल स्कूल के तत्वावधान में इंटर स्कूल अंडर-17 बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के रोमांचक मुकाबले आयोजित हुये। टूर्नामेंट में जीडी गोयंका स्कूल,एपीएस इंटरनेशनल स्कूल, लॉर्ड कृष्णा स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीआरबी मॉडल स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ बीआरबी स्कूल के निदेशक सुभाष बत्रा ने किया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों ने नृत्य, गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक पेश किये। फाइनल मुकाबला एपीएस इंटरनेशनल स्कूल और बीआरबी मॉडल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें एपीएस इंटरनेशनल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को निदेशक सुभाष बत्रा द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। ब...