गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। ए-ब्लॉक कविनगर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ए-ब्लॉक पार्क में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट चार वर्गों में आयोजित हो रहा है जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इसमें पांच से 10 वर्ष, 11 से 17 वर्ष, 18 से 40 वर्ष और 41 से ऊपर, चार ग्रुप में खिलाड़ियों को बांटा गया है। पुरुष और महिला वर्ग में एकल और युगल मैच आयोजित किए जा रहे हैं। 27 नवंबर को टूर्नामेंट की शुरूआत की गई। 29 नवंबर को टूर्नामेंट का समापन समारोह किया जाएगा जिसमें सभी वर्गों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चावला और महासचिव अमित चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...